रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Arbaaz Khan, IPL, Batting, Salman Khan, Malaika Arora, Sonu, Dabangg 3
Written By

बुरे फंसे अरबाज़, हाथ उठाने वाले थे सलमान, दबंग 3 होगी बंद

बुरे फंसे अरबाज़, हाथ उठाने वाले थे सलमान, दबंग 3 होगी बंद - Arbaaz Khan, IPL, Batting, Salman Khan, Malaika Arora, Sonu, Dabangg 3
सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान ने पुलिस के सामने कबूल लिया कि वे आईपीएल में सट्टेबाजी करते हैं और पिछले तीन साल में तीन करोड़ रुपये हार गए हैं। गौरतलब है कि 29 मई को सोनू जालान नामक बुकी को गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से बरामद हुई डायरी में अरबाज खान का नाम भी मिला। सोनू के कॉल रिकॉर्ड को खंगाला गया तो अरबाज से बातचीत होने के सबूत भी मिला। इसके बाद ठाणे पुलिस ने अरबाज को पूछताछ के लिए बुलाया।
 
बताया जा रहा है कि सोनू और अरबाज को पुलिस ने आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की। अरबाज ने कबूला कि सोनू के माध्यम से ही उन्होंने सट्टा लगाया था। वे पिछले पांच सालों से ऐसा कर रहे हैं। पिछले तीन साल से उन्हें जबरदस्त नुकसान हुआ है। 
 
सट्टेबाजी ने किया बरबाद 
सूत्रों के अनुसार अरबाज खान ने स्वीकारा कि वे सट्टेबाजी में ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में घुसे, लेकिन उन्हें काफी नुकसान हुआ। सट्टेबाजी ने उन्हें बरबाद कर दिया। 
 
मलाइका को आने लगे थे फोन


 
अरबाज खान का अपनी पत्नी मलाइका अरोरा खान से तलाक हो गया है और इसकी वजह भी सट्टेबाजी ही है। अरबाज के सट्टे में लिप्त होने की बात जब मलाइका को चली तो वे नाराज हो गईं। उन्होंने अरबाज को समझाया, लेकिन वे नहीं माने। इस कारण मलाइका ने अरबाज से दूरी बना ली। जब वसूली करने वालों के फोन मलाइका को आने लगे तो उन्होंने अरबाज से तलाक ले लिया। 
 
सलमान भी हुए नाराज 


 
सलमान खान को भी अरबाज की इस आदत के बारे में पता चला तो वे भड़क गए। एक बार तो वे अरबाज पर हाथ उठाने वाले थे, लेकिन मां ने बीच-बचाव किया। 
 
सलमान करेंगे मदद
सूत्रों के अनुसार पूर्व में भी अरबाज फंस गए थे। वे रुपये हार गए और चुकाने के लिए उनके पास रुपए नहीं थे। तब सलमान ने उनकी मदद की थी। क्या इस बार भी सलमान मदद करेंगे। संभव है कि वे भाई को फिर उबार लें। 
 
दबंग 3 का क्या होगा? 
दबंग सीरिज के निर्माता अरबाज खान हैं। दबंग 3 वे जल्दी ही शुरू करने वाले हैं। चूंकि वे सट्टेबाजी के मामले में फंस गए हैं तो संभव है कि दबंग 3 आगे बढ़ जाए, या फिलहाल बंद हो जाए। 
 
और भी कई नाम बॉलीवुड से आएंगे सामने? 
पुलिस ने अरबाज से कई सवाल पूछे। इनमें से ज्यादातर सोनू से संबंधित थे। अरबाज के दूसरे बुकीज के साथ भी कई फोटो हैं। पुलिस का मानना है कि सट्टेबाजी में बॉलीवुड के कुछ और नाम सामने आ सकते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
पसंदीदा फिल्म, स्वरा से दोस्ती और पढ़ाई के बारे में सोनम कपूर