बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. anupam kher resigns as the chairman of ftii
Written By
Last Updated : बुधवार, 31 अक्टूबर 2018 (15:06 IST)

अनुपम खेर ने दिया FTII के चेयरमैन पद से इस्तीफा

अनुपम खेर ने दिया FTII के चेयरमैन पद से इस्तीफा - anupam kher resigns as the chairman of ftii
फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। अनुपम ने इस्तीफे का कारण अपना बिजी शेड्यूल बताया है।
 
अनुपम खेर ने ट्वीट किया कि एफटीआईआई का अध्‍यक्ष रहते हुए मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला और यह मेरे लिए सम्‍मान का बात थी,  लेकिन अपने इंटरनेशनल असाइंमेंट के चलते मैं इस संस्‍थान को अपना समय नहीं दे पाऊंगा, इसलिए मैंने इस पद से इस्‍तीफा देने का निर्णय लिया है।
 
अनुपम खेर को साल 2017 में लंबे विवाद के बाद एफटीआईआई का नया चेयरमैन चुना गया था। इससे पहले साल 2015 में गजेंद्र चौहान FTII के चेयरमैन हुआ करते थे।
 
अनुपम खेर इन दिनों काफी व्यस्त हैं। वे बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ विदेशों में भी कई प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं। अनुपम ने करीब 500 से ज्यादा फिल्मों और थि‍एटर प्ले में काम किया है। वह कई इंटरनेशनल फिल्म से भी जुड़े रहे हैं।
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान अपने बर्थडे पर देंगे फैंस को बेहतरीन तोहफा