मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar poses with Asin new-born baby
Written By

अक्षय कुमार के हाथों में है किस हीरोइन का न्यू बोर्न बेबी

अक्षय कुमार के हाथों में है किस हीरोइन का न्यू बोर्न बेबी | Akshay Kumar poses with Asin new-born baby
अक्षय कुमार ने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो पोस्ट किया है जिसमें उनके हाथों में एक न्यू बोर्न बेबी है। वे बेहद खुश हैं। उनके हाथों में यह बेबी फिल्म एक्ट्रेस असिन का है। 24 अक्टोबर को असिन ने बेटी को जन्म दिया। इस खबर से सभी चौंक गए क्योंकि किसी को पता भी नहीं था कि असिन प्रेगनेंट हैं। 
 
अक्षय कुमार ने यह फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि इस खुशी की तुलना नहीं हो सकती है। मैं अपने प्रिय दोस्तों असिन और राहुल शर्मा को उनके जीवन में इस परी के आने की बधाई देता हूं। 
 
गौरतलब है कि अक्षय, असिन और राहुल शर्मा बेहद अच्छे दोस्त हैं। जैसे ही अक्षय को पता चला कि असिन ने बेटी को जन्म दिया है वे फौरन असिन से मिलने पहुंच गए। 
 
2012 में हाउसफुल 2 के प्रमोशन के दौरान अक्षय ने असिन को एअरपोर्ट पर राहुल से मिलवाया था। फ्लाइट के दौरान असिन और राहुल में काफी बातचीत हुई और राहुल की सादगी का जादू असिन पर चल गया। अक्षय को दोनों की जोड़ी अच्छी लगी और उन्होंने असिन से कहा भी आप दोनों साथ में अच्छे लगते हैं। 
 
बाद में राहुल ने असिन को प्रपोज किया और असिन मान गईं। दोनों को मिलाने में अक्षय कुमार का महत्वपूर्ण रोल रहा। 
 
ये भी पढ़ें
राहुल- हार्दिक के बीच मुलाकात, जानें दोनों के बीच क्या खिचड़ी पकी