मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi Hardik Patel Gujarat assembly election
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 अक्टूबर 2017 (14:39 IST)

राहुल- हार्दिक के बीच मुलाकात, जानें दोनों के बीच क्या खिचड़ी पकी

राहुल- हार्दिक के बीच मुलाकात, जानें दोनों के बीच क्या खिचड़ी पकी - Rahul Gandhi Hardik Patel Gujarat assembly election
नई दिल्ली। गुजरात में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। राहुल मंगलवार को ही टाइम्स नाउ ने एक वीडियो के आधार पर खुलासा किया था कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने ताज उमेद होटल में एक गुप्त मुलाकात की। लेकिन हार्दिक पटेल ने इससे साफ इंकार कर दिया था। हालांकि अब न्यूज चैनल एबीपी न्यूज ने दावा किया है कि हार्दिक पटेल झूठ बोल रहे हैं वे राहुल गांधी से मिले थे।
 
चैनल के मुताबिक अहमदाबाद के ताज उमेद होटल की सीसीटीवी फुटेज मिली है। सीसीटीवी फुटेज में उमेद होटल के जिस कमरा नंबर 224 में हार्दिक पटेल जाते दिख रहे हैं उसी फुटेज में थोड़ी देर बाद राहुल गांधी कमरे से बाहर आते दिख रहे हैं। हालांकि इन तस्वीरों में कहीं भी राहुल गांधी और हार्दिक पटेल साथ नहीं दिख रहे हैं।
 
चैनल के खुलासे पर ये बोले हार्दिक : चैनल के खुलासे के बाद राहुल से मुलाकात पर सीधे जवाब देने के बजाय हार्दिक पटेल ने भाजपा पर निशाना साधा। हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया कि गुजरात में हज़ारों लीटर शराब भाजपा की निगरानी में बॉर्डर से आती है, तब यह सीसीटीवी कहां जाते हैं। चैनल से बातचीत में हार्दिक ने इस मुलाकात पर इंकार करते हुए कहा कि उस होटल में ना तो कोई कांड हुआ और न ही गुनाह हुआ तो फिर उसकी फुटेज कैसे लीक हुई। मैं राहुल गांधी से नहीं मिला था लेकिन अगर मैं किसी से मिलता हूं तो क्या परेशानी है। अब मैं उनके अगले दौरे पर मिलूंगा और दुनिया को बताकर मिलूंगा।