सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgn, Ranbir Kapoor, Sonu Ke Titu Ki Sweety, Luv Ranjan
Written By

राजनीति के बाद अजय देवगन और रणबीर कपूर फिर साथ करेंगे फिल्म

राजनीति के बाद अजय देवगन और रणबीर कपूर फिर साथ करेंगे फिल्म - Ajay Devgn, Ranbir Kapoor, Sonu Ke Titu Ki Sweety, Luv Ranjan
सोनू के टीटू की स्वीटी की रिकॉर्डतोड़ कामयाबी ने निर्देशक लव रंजन का कद ऊंचा कर दिया है। इसके पहले भी वे प्यार का पंचनामा सीरिज की दो हिट फिल्म दे चुके हैं, लेकिन सोनू के टीटू की स्वीटी की सफलता ने सभी का ध्यान खींचा है। यही कारण है कि लव रंजन अपनी अगली फिल्म बड़े सितारों के साथ बनाने जा रहे हैं। 
 
इस फिल्म में अजय देवगन और रणबीर कपूर जैसे सितारे होंगे। लव रंजन ने दोनों से बात कर ली है और दोनों फिल्म करने के लिए तैयार हो गए हैं। अजय और रणबीर इसके पहले 'राजनीति' में काम कर चुके हैं। 
 
रणबीर की अभिनय प्रतिभा के अजय देवगन कायल हैं। उनका कहना है कि रणबीर कपूर एक बेहतरीन अभिनेता हैं और उनके साथ फिल्म करना बहुत रोमांचकारी अनुभव होगा। 
 
रणबीर का कहना है कि वे लव रंजन के साथ काम करने की सोच रहे थे और उन्हें यह अवसर मिल गया है। रणबीर की 'संजू' रिलीज होने वाली है। ब्रह्मास्त्र की शूटिंग वे कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने शमशेरा साइन की है और अब लव रंजन की फिल्म करने जा रहे हैं। 
 
लव रंजन की फिल्म का नाम, अन्य कलाकार और कहानी के बारे में आने वाले समय में बताया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
करीना कपूर और जाह्नवी कपूर का हीरो बनेगा यह युवा कलाकार