बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ajay devgn in anees bazmi film sade saati
Written By

अजय देवगन पर लगे 'साढ़े साती', 16 वर्षों बाद अनीज़ बाज़्मी के साथ करेंगे काम

अजय देवगन पर लगे 'साढ़े साती', 16 वर्षों बाद अनीज़ बाज़्मी के साथ करेंगे काम - ajay devgn in anees bazmi film sade saati
अजय देवगन फिलहाल बहुत प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'रेड' रिलीज़ हुई और फिल्म को बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है। इसके बाद वे ऐतिहासिक फिल्म 'तानाजी' में भी नज़र आने वाले हैं। इसके अलावा भी वे एक और मज़ेदार फिल्म में नज़र आने वाले हैं। 
 
खबर पक्की है कि अजय देवगन करीब 16 वर्षों बाद डायरेक्टर अनीज़ बज़्मी की फिल्म में एक्टिंग करने वाले हैं। दो वर्ष पहले भी अनीज़ बाज़्मी द्वारा यह बयान दिया गया था कि वे फिलहाल एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। इसमें वे अजय देवगन को ही दिमाग में लेकर स्क्रिप्ट बना रहे हैं। अब खबर है कि अनीज़ ने अपनी फिल्म के लिए उन्हें अप्रोच किया है। 
 
अजय ने डायरेक्टर अनीज़ बाज्मी की फिल्म 'साढ़े साती' साइन की है। यह एक कॉमेडी फिल्म होगी। सूत्र यह एक कॉमेडी फिल्म होगी। इसमें अजय देवगन पर 7 साल से बुरा लक चल रहा है, जिसे साढ़े साती कहा जाता है। फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होगी। कास्ट अभी फाइनल नहीं हुई है। 
 
अनीज़ ने इस बारे में बताया था कि मैं अजय को कई फिल्मों की स्क्रिप्ट सुना चुका हूं लेकिन उन्हें कुछ पसंद नहीं आता। इस बार मैंने उन्हें ही ध्यान में रखकर स्क्रिप्ट बनाई हैं जो उन्हें पसंद भी आई। अजय कई समय से रोहित शेट्टी के साथ कॉमेडी एक्शन फिल्में कर रहे थे। इस बार उन्हें अनीज़ की स्क्रिप्ट अच्छी लग ही गई। 
 
अनीज़ बाज़्मी और अजय देवगन ने 'राजु चाचा', 'प्यार तो होना ही था' जैसी कई फिल्मों में काम किया है। अब वे फिर साथ में काम करते नज़र आएंगे और आशा है कि यह फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी। 
ये भी पढ़ें
महानायक ने की महागलती