सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgn, Akshay Kumar, Hockey, Kesari
Written By

अजय और अक्षय में फिर मुकाबला

अजय और अक्षय में फिर मुकाबला - Ajay Devgn, Akshay Kumar, Hockey, Kesari
अजय देवगन और अक्षय कुमार इस समय एक ही विषय पर फिल्म कर रहे हैं। सारागढ़ी की लड़ाई पर अक्षय की फिल्म 'केसरी' की शूटिंग भी शुरू हो गई है और अजय भी इस विषय पर फिल्म बनाने वाले हैं। 
 
एक बार फिर दोनों एक ही विषय पर फिल्म करने जा रहे हैं और हमेशा की तरह इस बार भी अक्षय आगे हैं। हॉकी पर आधारित फिल्म 'गोल्ड' की शूटिंग अक्षय कुमार शुरू कर चुके हैं जो इस वर्ष प्रदर्शित होने वाली है। 
 
हॉकी पर ही आधारित एक फिल्म अजय देवगन करने वाले हैं जिसकें वे हॉकी कोच की भूमिका अदा करेंगे। सूत्रों के अनुसार रवि उद्यावर, अजय को लेकर फिल्म शुरू करने वाले हैं जिसका विषय हॉकी होगा। वक्त आने पर इस फिल्म की घोषणा की जाएगी। 
 
रवि द्वारा निर्देशित 'मॉम' पिछले वर्ष प्रदर्शित हुई थी जिसकी काफी प्रशंसा भी हुई थी। रवि के काम से बोनी कपूर बेहद प्रभावित हैं और वे इस फिल्म के निर्माता होंगे।