सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aayushman khurana play sita role in movie dream girl
Written By

फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना निभाएंगे यह किरदार

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल में सीता का किरदार निभाएंगे

फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना निभाएंगे यह किरदार - aayushman khurana play sita role in movie dream girl
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना अलग-अलग तरह की फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। आयुष्मान ने अपनी सभी फिल्मों में काफी यूनिक किरदार किए हैं। फिल्म अंधाधुन और बधाई हो की शानदार सफलता के बाद आयुष्मान फिल्म ड्रीम गर्ल से वापसी करने जा रहे हैं। इस फिल्म में भी वे यूनिक किरदार निभाने जा रहे हैं। फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुका है।

कॉमेडी ड्रामा इस फिल्म में आयुष्मान सीता का रोल निभाएंगे। उन्‍होंने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्‍म 'ड्रीम गर्ल' में निभाए जाने वाले किरदार के बारे में शेयर किया। आयुष्मान ने बताया कि वह इस बार क्‍या नया लेकर आएंगे, जिससे दर्शकों को कुछ और अलग देखने को मिलेगा।
 
आयुष्मान ने कहा कि 'ड्रीम गर्ल बहुत अलग फिल्म है, बहुत मजेदार है क्योंकि फिल्म में मैंने साड़ी पहनी है। यह एक ऐसे लड़के की कहानी है जो रामलीला में सीता का रोल निभाता है। हमने अपने देश में देखा है कि रामलीला में सीता का किरदार लड़के निभाते हैं और मैं उनमें से एक हूं। उसके पास (फिल्म में सीता बने लड़के के पास) एक टैलेंट है कि वो लड़का और लड़की दोनों की आवाज निकाल सकता है।
 
फिल्म में आयुष्मान के साथ नुसरत भरूचा अहम रोल में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य कर रहे हैं जबकि इसका प्रोडक्शन एकता कपूर रही हैं। यह फिल्म साल 2019 के अंत में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
खूब मजा आएगा संजू के जवाब को पढ़कर : कौन सा पक्षी उड़ नहीं सकता ??