गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. International Film Festival of MP, Reema Das, AK Singh, Indore
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 फ़रवरी 2019 (19:36 IST)

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ एमपी 2019 की शानदार शुरुआत

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ एमपी 2019 की शानदार शुरुआत - International Film Festival of MP, Reema Das, AK Singh, Indore
इन्दौर। इन्दौर के सिने प्रेमियों और विद्यार्थियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब तीन दिवसीय 'इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ एमपी 2019' 20 फरवरी से शहर में शुरू हुआ है। यह आयोजन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (खंडवा रोड कैम्पस) इन्दौर में हो रहा है। 


 
इस आयोजन में बेहतरीन फीचर फिल्मों के अलावा कई उम्दा शॉर्ट फिल्में, डॉक्यूमेंट्री और एनिमेशन फिल्में भी दिखाई जा रही हैं। इसके साथ ही मास्टर क्लासेस भी होगी जो सिनेमा के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी। 
 
उद्घाटन समारोह में विलेज रॉकस्टार्स जैसी फिल्म बनाने वाली रीमा दास ने बताया कि उन्हें इंदौर आकर बेहद खुशी हो रही है। रीमा के अनुसार वे मुंबई अभिनय करने के लिए आई थीं, लेकिन जब उनका परिचय विश्व सिनेमा से हुआ तो उनकी सोच बदल गई। 
कुलपति नरेंद्र धाकड़ ने कहा कि फिल्म निर्माता-निर्देशकों को इंदौर को सिनेमा हब बनाने के बारे में सोचना चाहिए। इंदौर के पास महेश्वर, मांडव जैसी जगह पर कई फिल्मों की शूटिंग हुई है और इंदौर में भी सारी सुविधाएं मौजूद हैं। 
 
उद्घाटन फिल्म के रूप में रीमा दास द्वारा निर्देशित बहुप्रशंसित फिल्म 'विलेज रॉकस्टार' का प्रदर्शन हुआ। यह समारोह नि:शुल्क है और अर्थपूर्ण फिल्म देखने वालों के लिए किसी उपहार से कम नहीं है। 
ये भी पढ़ें
इस चुटकुले को पढ़कर हंस-हंस कर पेट दुखने लगेगा : कंजूस का हनीमून