शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aamir khan shared a moment of fanboy with amitabh bachchan
Written By

इस एक्टर के सामने ठीक से बोल भी नहीं पा रहे थे आमिर खान

इस एक्टर के सामने ठीक से बोल भी नहीं पा रहे थे आमिर खान - aamir khan shared a moment of fanboy with amitabh bachchan
आमिर खान और अमिताभ बच्चन की साथ में पहली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' की रिलीज़ होने की तैयारी चल रही है। फिल्म में इस बड़ी स्टारकास्ट के साथ कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी हैं। बॉलीवुड परफेक्शनिस्ट आमिर खान और शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ काम करना किसी भी एक्टर के लिए बड़ी बात है। 
 
वहीं आमिर खान की मानें तो उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ ऐसे काम करने के लिए गर्व होता है। दोनों साथ में पहली बार काम कर रहे हैं और यही बात फैंस को फिल्म के लिए उत्सुक कर रही हैं। आमिर का कहना है कि अमिताभ बच्चन के साथ काम करना हमेशा उनका सपना था और इस फिल्म के साथ उनका यह सपना सच हुआ। 
 
आमिर खान ने फिल्म के सेट पर अपने पहले दिन की उत्सुकता को शेयर किया। आमिर के मुताबिक वे बिग बी के हमेशा फैन रहे हैं। सेट पर पहले दिन पर जब वे साथ में बैठकर रिहर्सल के लिए अपना सीन पढ़ रहे थे तब वह उनके लिए एक फैनबॉय मूमेंट था। आमिर ने बताया कि मैं ना ठीक से नहीं बोल पा रहा था, ना ही मुझे मेरी लाइनें याद हो रही थीं। इसके बाद जब भी उनके साथ बैठता था मैं उस पल को एंजॉय करता था और खुश होता था। 
 
आमिर खान औरे अमिताभ बच्चन दोनों ही बॉलीवुड के बहुत ही अहम कलाकार माने जाते हैं। दर्शक आमिर के फैन हैं और आमिर, बिग बी के। इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है। फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी है। ऐसे में उनके लिए भी अमिताभ के साथ काम करना सपने के सच होने जैसा ही है। विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित फिल्म 8 नवंबर 2018 को रिलीज़ होने वाली है। 
ये भी पढ़ें
कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका' से एक और एक्ट्रेस हुई बाहर्, आखिर कैसे आगे बढ़ेगी फिल्म?