बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Radish Face Pack For Brighten Skin
Written By

मूली फेस पैक, त्वचा में लाएगा गजब का निखार

mooli
भले ही आपको सुनने में अजीब लगे, लेकिन मूला का यह फेस पैक आपकी त्वचा को दमका सकता है। इससे आपकी त्वचा ब्लीच भी होती है। लेकिन अगर आपकी त्वचा अतिसंवेदनशील है, तो आप इसे न अजमाएं क्योंकि इससे हल्की जलन हो सकती है। लेकिन इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है।
 
मूली का यह फेस पैक बनाने के लिए आपको मूली का एक बड़ का आकार का टुकड़ा लेना है और इसे छीलकर किसनी में किस लेना है या फिर इसे पीसकर भी आप इसका पेस्ट बना सकते हैं। 
 
अब मूली के इस पेस्ट में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाएं ओर इसे मिक्स करने के बाद 4 से 5 बूंद जैतून का तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। अब आपका मूली फेस पैक तैयार है। बस इसे चेहरे पर कुछ देर के लिए लगाकर धो लीजिए। सप्ताह में दो बार इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन अगर यह आपकी त्वचा को सूट नहीं करता है, तो इसे न आजमाएं।
 
चेहरे पर लगाने से पहले अपनी कलाई पर इस पेस्ट को लगाकर टेस्ट कर लें। अगर यह त्वचा को सूट कर रहा हो तभी इसे चेहरे पर भी लगाएं।
ये भी पढ़ें
इस दिवाली बनाएं स्वादभरी चॉकलेट गुझिया (देखें वीडियो)