किसी समय विशेष में कई बार कोई ग्रह अशुभ फल देता है, ऐसे में उसकी शांति आवश्यक होती है। आपके जीवन को सुखमयी बनाने के लिए कुछ सरल टोटके प्रस्तुत हैं। इनमें से किसी एक को भी करने से आपके अशुभ फलों में कमी होकर शुभ फलों में वृद्धि होती है।