श्रावण अमावस्या यानी हरियाली अमावस्या के उपाय और शुभ मुहूर्त
सावन महीने की अमावस्या को सावन अमावस्या या हरियाली अमावस्या कहते हैं। इस बार यह 23 जुलाई 2017, रविवार को है। प्रस्तुत है इस दिन के शुभ उपाय और मुहूर्त ....
सावन अमावस्या पर चीटियों और मछलियों को कुछ जरूर खिलाएं। किसी नदी या तालाब में जाकर मछली को आटे की गोलियां खिलाएं
अपने घर के पास चींटियों को चीनी या सूखा आटा खिलाएं।
सावन हरियाली अमावस्या के दिन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। साथ ही हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं।
अमावस्या की शाम को मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए घर के ईशान कोण में घी का दीपक जलाएं। इस दिन ऐसा करने से घर से दरिद्रता दूर होती है।
अमावस्या की रात को घर में पूजा करते समय पूजा की थाली में स्वस्तिक या ॐ बनाकर उस पर महालक्ष्मी यंत्र रखें।
शाम को शिवजी की विधिवत पूजा आराधना करें और खीर का भोग लगाएं।
शुभ मुहूर्त
अमावस्या तिथि – 23 जुलाई 2017
अमावस्या तिथि आरंभ – 18:27 बजे (22 जुलाई 2017)
अमावस्या तिथि समाप्त – 15:15 बजे (23 जुलाई 2017)