शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 28 अप्रैल 2011 (18:31 IST)

सेंसेक्स 157 अंक टूटा

सेंसेक्स 157 अंक टूटा -
महंगे होते कच्चे तेल और बढ़ती खाद्य मुद्रास्फीति के मद्देनजर रिजर्व बैंक द्वारा एक बार फिर नीतिगत दरें बढ़ाने की आशंका से बंबई शेयर बाजार में गुरुवार को निवेशकों की बिकवाली का जोर रहा जिससे बाजार में लगातार चौथे दिन भी गिरावट रही।

बंबई शेयर बाजार का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स रीयल्टी, मेटल और पूंजीगत सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दबाव से आज 156.67 अंक टूटकर 19,292.02 अंक पर बंद हुआ। पिछले तीन सत्र में यह पहले ही करीब 153 अंक टूट चुका है। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 48.45 अंक की गिरावट के साथ 5,785.45 अंक पर बंद हुआ।

खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति 16 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में बढ़कर 8.76 प्रतिशत पर पहुंच गई जो इससे पिछले सप्ताह 8.74 प्रतिशत थी। इससे रिजर्व बैंक द्वारा 3 मई को सालाना मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दरें बढ़ाने की आशंका बढ़ गई है।

इसके अलावा, निवेशकों द्वारा वायदा एवं विकल्प सौदे निपटाने से भी बाजार में बिकवाली दबाव बढ़ा। वहीं कंपनियों के अनुमान से खराब तिमाही नतीजों ने भी बाजार की धारणा कमजोर की।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी फंडों और एफआईआई की सतत बिकवाली जारी है और पिछले तीन दिनों में इन्होंने शेयर बाजार से 2,130.96 करोड़ रुपए निकाले हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर चौथे दिन भी बिकवाली के दबाव में रहा और इसका शेयर 1.15 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ। सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज का सबसे अधिक भारांश है। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 25 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जिनमें आरकाम को सबसे अधिक झटका लगा और उसका शेयर 5.13 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ।

सेंसेक्स के अन्य शेयरों में सिप्ला 2.77 प्रतिशत, डीएलएफ 2.71 प्रतिशत, हीरो होंडा 2.62 प्रतिशत, जिंदल स्टील 2.17 प्रतिशत, जेपी एसोसिएट्स 2.01 प्रतिशत, टीसीएस 1.80 प्रतिशत, एसबीआई 1.76 प्रतिशत और एचयूएल 1.50 प्रतिशत गिरावट के साथ बंद हुए।

इनके अलावा, एलएंडटी 1.48 प्रतिशत, आर.इंफ्रा 1.43 प्रतिशत, भेल 1.36 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.30 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.08 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 0.94 प्रतिशत, एचडीएफसी 0.93 प्रतिशत और आईटीसी 0.91 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ।

हालांकि, ओएनजीसी 1.99 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक 0.92 प्रतिशत सुधार के साथ बंद हुआ। (भाषा)