शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

दिवाली तक सोना होगा 25,000 रुपए

दिवाली तक सोना होगा 25,000 रुपए -
निवेश के बेहतर विकल्प के रूप में मांग बढ़ने की वजह से सोने के दाम दिवाली तक 25,000 रुपए प्रति दस ग्राम की ऊंचाई पर पहुंच जाने का अनुमान है।

विश्लेषकों का कहना है कि यूरोपीय संघ के आर्थिक संकट तथा अमेरिका बाजार में सुधार की मंद गति से चांदी में भी निवेश बढ़ेगा। ऐसे में अक्टूबर में दिवाली के सीजन तक चांदी भी 65,000 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच जाएगी।

फिलहाल सोने का दाम 22,450 रुपए प्रति दस ग्राम तथा चांदी का 54,700 रुपए प्रति किलोग्राम चल रहा है। जिंस ब्रोकरेज फर्म एमकी ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा है कि अमेरिका बाजार में सुधार की गति उम्मीदों के अनुरूप नहीं है। वहां बेरोजगारी का आंकड़ा मई की तुलना में जून में ऊंचा रहा है।

एमकी के जिंस प्रमुख अतुल शाह ने कहा कि पुर्तगाल, आयरलैंड और स्पेन जैसे यूरोपीय संघ के देशों के ऋण संकट की वजह से निवेशकों का भरोसा डिगा है। वे घाटे की भरपाई के लिए सोने और चांदी में हेजिंग कर रहे हैं। शाह ने कहा कि लीबिया का संकट भी समाप्त नहीं हुआ इससे कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव आ रहा है।

शाह ने कहा विश्व अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता और आगामी महीनों में इनका कोई समाधान नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में दिवाली तक सोना 25,000 रुपए प्रति दस ग्राम तथा चांदी 65,000 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच जाएगी। एक अन्य जिंस ब्रोकरेज फर्म वेलइंडिया का मानना है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता के कारण आगामी कुछ सप्ताहों में सोने और चांदी का भाव ऊपर की ओर जा सकता है।

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, अमेरिका में सोने में निवेश का आंकड़ा लगातार ऊपर की ओर जा रहा है। चीन और भारत दुनिया में सोने के प्रमुख ग्राहक हैं और कुल मांग में उनकी हिस्सेदारी 51 प्रतिशत की है। इस साल यह बढ़कर 58 प्रतिशत तक हो जाएगी।

चीन और भारत में चांदी की मांग भी लगातार बढ़ रही है। काउंसिल के अनुसार औद्योगिक और आभूषण मांग ही नहीं बढ़ रही है, बल्कि लोग महंगाई के खिलाफ हेजिंग के रूप में सोने और चांदी का इस्तेमाल कर रहे हैं। (भाषा)