शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. योग
  3. योग मुद्रा
  4. Yoga Mudra
Written By WD Feature Desk

ये पांच मुद्राएं बनाएंगी आपको मानसिक रूप से शक्तिशाली

yoga mudra - Yoga Mudra
हमारे शरीर का हर अंग हमारे हाथों के किसी न किसी हिस्से से जुड़ा होता है। हाथों की विभिन्न मुद्राएं वे विशेष पद्धतियां हैं जिन्हें ध्यानपूर्वक करने से शरीर को तो लाभ होता ही है । साथ ही मन और मस्तिष्क को अधिक सक्रियता से काम करने में मदद मिलती है। योग विज्ञान में ऐसी कई प्रभावशाली हस्त मुद्राएं हैं जिनका असर पूरे शरीर की नसों और नाड़ियों पर पड़ता है। आपने शास्त्रीय नृत्य में ऐसी मुद्राओं को देखा होगा।

आज हम आपको ऐसी पांच मुद्राओं के बारे में जानकारी देंगें। इन मुद्राओं का अभ्यास पद्मासन या सुखासन में करना चाहिए। इन्हें खाली पेट करने से बहुत लाभ होता है। वैसे खाना खाने से एक घंटे बाद भी इन्हें किया जा सकता है।

उत्तरबोधि मुद्रा (Awakening Mudra): यह एक ऐसी मुद्रा है जो आपके अंदर चेतना का संचार करती है। इस मुद्रा की मदद से आपका दिमाग आपके आस-पास चल रही घटनाओं के लिए लगातार सतर्क रहेगा।


योनि मुद्रा (Enlightenment Mudra): यह मुद्रा आपके पूरे नर्वस सिस्टम पर प्रभाव डालती है। इस मुद्रा का अभ्यास यदि लगातार और सही रूप में किया जाए तो आपके बोलने और सोचने की क्षमता का समुचित विकास होता है।


कालेश्वर मुद्रा (Illumination Mudra): यदि आप अपने अन्दर किसी काम या बात को लेकर उतावलापन अनुभव करते हैं तो यह मुद्रा आपके लिए बहुत उपयोगी है। इस मुद्रा के अभ्यास से व्यक्ति अपने अंदर मौजूद उतावलेपन को कम कर सकता है और खुद को सचेतन अवस्था में स्थिर रख सकता है। इसके साथ ही कालेश्वर मुद्रा आपकी स्मृति की क्षमता को भी बढ़ाती है।



विश्वास मुद्रा (Unbreakable Trust Mudra): कई बार हम अपने अन्दर आत्मविश्वास की कमी महसूस करते हैं। विश्वास मुद्रा के अभ्यास से आपके भीतर अटूट विश्वास पैदा होता है। आपका खुद पर भरोसा बढ़ता है और आपको यकीन होने लगता है कि आप अपनी योग्यता से कोई भी काम कर सकते हैं।


कली मुद्रा (Kali Mudra): किसी भी नए काम को करते समय घबराहट स्वाभाविक है। कलि मुद्रा इस स्थिति के लिए बहुत कारगर है। इस मुद्रा के रोज अभ्यास से आप अपने अंदर से घबराहट को पूरी तरह खत्म कर सकते हैं। इसके साथ ही यह मुद्रा आपको दिल से जुड़ी कई बीमारियों से दूर रखती है।



Pic Credit: राजकुमारी कुमावत