बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. World cup cricket, Senior player to retire after world cup
Written By
Last Updated : शनिवार, 14 मार्च 2015 (16:52 IST)

इन क्रिकेटरों का यह अंतिम विश्व कप

इन क्रिकेटरों का यह अंतिम विश्व कप - World cup cricket, Senior player to retire after world cup
विश्व कप क्रिकेट 2015 कई दिग्गजों का अंतिम विश्व कप होगा। इनमें विश्व कप क्रिकेट की नामचीन चेहरे शामिल हैं। तो आइए रूबरू होते हैं उन नामचीन चेहरों से।
 
कुमार संगकारा
 
मौजूदा वर्ल्ड कप में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा इस साल अगस्त में भारत में होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास ले लेंगे। संगकारा ने इस विश्व कप में लगातार चार मैचों में शतक लगाकर इतिहास रचा है।
श्रीलंकाई बल्लेबाज संगकारा विश्व कप के बाद वनडे मैचों से संन्यास लेने की पहले ही घोषणा कर चुके हैं। जबकि क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी-20 से उन्होंने पहले दूरी बना ली है। संगकारा के मुताबिक इस साल जुलाई उन्हें श्रीलंका को भारत के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो अगस्त के आखिर तक समाप्त होगी। यह उनकी आखिरी सीरीज होगी। इसके बाद वे टेस्ट मैचों से भी संन्यास ले लेंगे।
 
मिसबाह उल हक
 
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान मिस्बाह उल हक ने ऐलान किया है कि वो विश्वकप के बाद वन-डे क्रिकेट और टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे लेकिन वो अभी टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे।

गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट के बड़े नामों में से एक मिस्बाह को पाक टीम की सबसे लंबे वक्त कप्तानी करने का सौभाग्य प्राप्त है। फिलहाल मिस्बाह का पूरा फोकस इस समय विश्वकप पर ही है। आपको बता दें कि मिस्बाह ने अपना पहला वन डे साल 2002 में खेला था। उन्होंने अब तक 153 वन-डे मैचों में 42.83 की औसत से 4,669 रन बनाए हैं।

शाहिद अफरीदी
 
पाकिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। 1996 में केन्या के खिलाफ वनडे करियर का आगाज करने वाले एक लंबे समय से पाकिस्तान टीम से जुड़े हुए हैं। 
अफरीदी ने अब तक पाकिस्तान के लिए 394 वनडे, 27 टेस्ट और 77 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने 1996-97 में केन्या के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया था जिसे इस साल न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन ने तोड़ा था। इस ऑलराउंडर ने वनडे क्रिकेट में 7 हजार रन बनाने के अलावा 350 से ज्यादा विकेट भी चटकाए हैं।
 
ब्रेड हैडिन 
 
विकेटकीपर के रूप में आस्ट्रेलिया की पहली पसंद ब्रैड हैडिन इंग्लैंड में अगले साल होने वाली एशेज श्रृंखला में जीत के साथ संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं। हैडिन लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया टीम के हिस्सा हैं।

एडम गिलक्रिस्ट के बाद से हैडिन ऑस्ट्रेलिया टीम के विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं। वे इस विश्व कप में निचले स्तर पर आकर धुआंधार बल्लेबाजी करते हैं। हैडिन ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 122 वनडे मैच खेल चुके हैं।