शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. viral tweet claims over 80,000 soldiers of Indian Army have applied for sick leaves amid India-China Face Off
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 सितम्बर 2020 (13:35 IST)

Fact Check: क्या भारत-चीन तनाव के बीच 80 हजार से अधिक सैनिकों ने मांगी Sick Leave? जानिए पूरा सच

Fact Check: क्या भारत-चीन तनाव के बीच 80 हजार से अधिक सैनिकों ने मांगी Sick Leave? जानिए पूरा सच - viral tweet claims over 80,000 soldiers of Indian Army have applied for sick leaves amid India-China Face Off
भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख सीमा पर जारी तनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। दावा है कि भारतीय सेना के 80,000 से अधिक सैनिकों ने चीन के डर से छुट्टी के लिए आवेदन दिया है।

क्या है वायरल मैसेज में-

वायरल मैसेज में लिखा गया है कि भारत-चीन तनाव के बीच भारतीय सेना के 80,000 से अधिक सैनिकों ने sick leaves के लिए आवेदन दिया है। मैसेज में ये भी दावा किया जा रहा है कि 45 साल में पहली बार एक साथ इतनी संख्या में सैनिकों ने छुट्टी के लिए आवेदन किया है।



क्या है सच-

भारत सरकार ने वायरल मैसेज का खंडन करते हुए कहा कि मैसेज पूरी तरह से गलत है। इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है। पीआईबी फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल से ‍लिखा गया है कि वायरल दावा फेक है। भारत-चीन गतिरोध के बीच सैनिकों ने छुट्टी को लेकर कोई आवेदन नहीं किया है।



बता दें, Irmak Idoya ट्विटर अकाउंट से इससे पहले भी कई बार फर्जी खबरें शेयर होते आए हैं।
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : ओडिशा में कोरोना के 4241 नए मरीज, 669 की मौत