• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Viral news claims schools-colleges are opening from 1 september, fact check
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 अगस्त 2020 (12:25 IST)

Fact Check: क्या 1 सितंबर से पूरे देश में खुलेंगे स्कूल? जानिए सच

Fact Check: क्या 1 सितंबर से पूरे देश में खुलेंगे स्कूल? जानिए सच - Viral news claims schools-colleges are opening from 1 september, fact check
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी रखते हुए अनलॉक के रूप में यथासंभव राहत दी जा रही है। हालांकि एक सवाल पूरे देश में बना हुआ है कि स्कूल कब खुलेंगे? इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि पूरे देश में 1 सितंबर से स्कूल-कॉलेज खुलने वाले हैं। इस दावे के साथ यूजर्स एक अखबार की कटिंग भी शेयर कर रहे हैं।

क्या है वायरल-

‘1 सितंबर से पूरे देश में खुल जाएंगे स्कूल और कॉलेज’ शीर्षक के साथ इस खबर में लिखा गया है कि सरकार 1 सितंबर से 14 नवंबर तक चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने जा रही है।



क्या है सच-

भारत सरकार की प्रेस इंर्फोमेशन ब्यूरो (PIB) ने वायरल खबर को फर्जी बताया है। पीआईबी फैक्ट चेक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि सरकार ने ऐसा कोई निर्णय अभी तक नहीं लिया है।



बताते चलें, सरकार ने अनलॉक-3 में भी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया था। इसके अलावा मल्टीप्लेक्स और मेट्रो सर्विस को भी बंद रखा गया था। 1 अगस्त से शुरू हुए अनलॉक के इस तीसरे फेज में नाइट कर्फ्यू खत्म करने, जिम खोलने और 15 अगस्त मनाने की छूट दी गई थी।

वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि 1 सितंबर से पूरे देश के स्कूल खुलने का वायरल दावा फर्जी है।