क्या है वायरल वीडियो में..
बीबीसी की संवाददाता मेघा मोहन ने ट्विटर पर यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- ‘केरल के पोन्नानी में चपाती
फैक्ट्री में चाय कैसे सर्व की जाती
है’। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक टेबल पर चार गिलास रखे हुए हैं। इन गिलासों में चाय, क्रीम और झाग की तीन लेयर दिख रही है। फिर एक आदमी आता है उस गिलास को पकड़कर हवा में घुमाता है, जिसके बाद तीनों लेयर मिक्स हो जाती है और वह चाय सर्व कर देता है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि इस दौरान गिलास से चाय की एक बूँद भी जमीन पर नहीं गिरती है। उसका यह अंदाज देख ग्राहक भी चौंक रहे हैं।
मेघा मोहन का ये ट्वीट काफी तेजी से सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। मेघा के इस वीडियो को अब तक 9 लाख से अधिक
लोग देख चुके हैं। इसे 17 हजार से अधिक लोगों ने रीट्वीट किया है, वहीं 45 हजार लोगों ने इसे अभी तक लाइक किया है।

वायरल वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।