गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. social media claims that ayush kadha can cure covid patients in 3 days, fact check
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 मई 2021 (12:10 IST)

Fact Check: क्या ‘आयुष काढ़ा’ पीने से वाकई 3 दिन में ठीक हो सकते हैं कोरोना मरीज? जानिए सच

Fact Check: क्या ‘आयुष काढ़ा’ पीने से वाकई 3 दिन में ठीक हो सकते हैं कोरोना मरीज? जानिए सच - social media claims that ayush kadha can cure covid patients in 3 days, fact check
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच सोशल मीडिया पर आयुष काढे की खूब चर्चा है। सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि ‘आयुष काढ़ा’ पीने से कोरोना मरीज तीन दिन के अंदर ठीक हो सकता है। लोग इस पोस्ट पर इसलिए भी भरोसा कर रहे हैं क्योंकि भारत सरकार की आयुष मंत्रालय द्वारा भी ‘आयुष काढ़ा’ पीने की सलाह दी जाती रही है।

क्या है वायरल पोस्ट में-

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में कहा गया है कि 30 ग्राम तुलसी पाउडर, 20 ग्राम काली मिर्च, 30 ग्राम सोंठ, 20 ग्राम दालचीनी को पीस लें और पानी में डालकर काढ़ा बनाएं। पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि आयुष मंत्रालय की ओर से बताए इस विशेष दिव्य काढ़े का प्रयोग कोरोना के 6000 मरीज पर किया गया था और उनमें से ही 5989 मरीज मात्र 3 दिन के अंदर निगेटिव हो गए।

क्या है सच-

भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने ट्वीट कर इस भ्रामक खबर के बारे में लोगों को जागरुक किया है। PIB फैक्ट चेक के टवीट में लिखा गया है- “सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि ‘आयुष काढ़ा’ पीने से कोरोना संक्रमित व्यक्ति तीन दिन के अंदर ठीक हो सकता है। यह दावा भ्रामक है। केवल रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ही आयुष मंत्रालय द्वारा ‘आयुष काढ़ा’ पीने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें
Data Story : 14 दिन में मिले 50 लाख नए कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या 2.5 करोड़ पार