• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. social media claims ramcharitmanas mentions coronavirus, fact check
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 अप्रैल 2020 (14:02 IST)

क्या कोरोना वायरस को लेकर रामचरितमानस में दी गई थी चेतावनी...जानिए सच...

क्या कोरोना वायरस को लेकर रामचरितमानस में दी गई थी चेतावनी...जानिए सच... - social media claims ramcharitmanas mentions coronavirus, fact check
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच सोशल मीडिया पर एक दावा तेजी से वायरल हो रहा है। दावा है कि कोरोना वायरस के बारे में रामचरितमानस में पहले से ही चेतावनी दे दी गई थी। इस दावे के साथ रामचरितमानस का दोहा भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
 
क्या है वायरल-
 
यूजर्स लिख रहे हैं- ‘रामायण के दोहा नंबर 120 में लिखा है जब पृथ्वी पर निंदा बढ़ जाएगी पाप बढ़ जाएंगे तब चमगादर अवतरित होंगे और चारों तरफ उनसे संबंधित बीमारी फैल जाएंगी और लोग मरेंगे और दोहा नंबर 121 में लिखा है की एक बीमारी जिसमें नर मरेंगे उसकी सिर्फ एक दवा है प्रभु भजन दान और समाधि में रहना यानी लोक डाउन।’
 
क्या है सच-
 
हमने वायरल दावे को लेकर धर्मग्रंथों के जानकार और हमारे सहयोगी अनिरुद्ध जोशी से बात की, तो उन्होंने बताया कि वायरल दावा पूरी तरह से गलत है। लोग इन दोहों का गलत अर्थ निकाल रहे हैं। अनिरुद्ध ने कहा, 'पहली बात तो यह है कि वह रामायण का दोहा नहीं है बल्कि रामचरितमानस की चौपाई है, जिसका भावार्थ है कि जो मूर्ख मनुष्य सब की निंदा करते हैं, वे चमगादड़ होकर जन्म लेते हैं।'
 
इससे पहले भी अफवाह फैली थी कि रामचरितमानस के बालकांड में बाल निकल रहा है और इस बाल से कोरोना के इलाज किया जा रहा है। इसका फैक्ट चेक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
 
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि रामचरित मानस में कोरोना वायरस का कोई जिक्र नहीं आया है, वायरल दावा फेक है।
ये भी पढ़ें
टीम 11 के साथ बैठक से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी पिता को श्रद्धांजलि