क्या BJP ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया...जानिए सच...
मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 18 साल बाद कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कयास लगाया जा रहा है सिंधिया भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। इस बीच कर्नाटक बीजेपी का एक कथित ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया गया है।
क्या है वायरल ट्वीट में-
@BJP4Karnatakaa ट्विटर अकाउंट से लिखा गया है- “होली के इस शुभ अवसर पर, हमने अभी एक नया कुत्ता खरीदा है।” इस ट्वीट के साथ सिंधिया के उस ट्वीट को शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र पोस्ट किया था।
इस ट्वीट को अब तक दो हजार से अधिक बार रीट्वीट किया जा चुका है और लगभग छह हजार लोगों ने लाइक भी किया है।
इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर अब घूम रहा है।
क्या है सच-
भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है। दरअसल, @BJP4Karnatakaa एक पैरोडी अकाउंट है। इस अकाउंट के प्रोफाइल पर इस बात की जानकारी दी गई है।
कई यूजर्स ने भी इस वायरल ट्वीट पर कमेंट कर इस ओर इशारा किया है कि यह एक पैरोडी अकाउंट है।
आपको बता दें कि कर्नाटक बीजेपी का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट @BJP4Karnataka है।
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है। वायरल ट्वीट जिस ट्विटर अकाउंट से किया गया है, दरअसल वह एक पैरोडी अकाउंट है।