शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. Chinese school chooses newspaper hats to curb cheating
Written By

स्कूल ने नकल से बचने के लिए चुना 'अखबार हैट'

स्कूल ने नकल से बचने के लिए चुना 'अखबार हैट' - Chinese school chooses newspaper hats to curb cheating
चीन के एक स्कूल का यह मज़ेदार परंतु बेहद कारगर उपाय इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। एक स्कूल में पेपर को सिर की साइज़ का काटकर बने हैं यह 'अखबार हैट'। आप भी जानिए कैसे पेपर से बना हैट कस रहा है नकल पर नकेल।


 
 
अगर नकल के हैं कई तरीके तो इनसे बचने के लिए भी तमाम उपाय किए जाते हैं। ऐसा ही एक अनोखा उपाय चीन के एक स्कूल में अपनाया गया। मजेदार बात यह है कि बेहद मजाकिया लगने वाले इस उपाय से नकल रूकी भी और इंटरनेट पर भी लोगों को मज़ा आ गया। यह तरीका 100 प्रतिशत अनोखा है और बेहद कारगर। आप भी देखिए कैसे 'पेपर हैट' पहनकर, छात्र दे रहे हैं परीक्षा बिना नकल किए। 

photo courtesy : twitter 
ये भी पढ़ें
एसबीआई का बड़ा कदम, नेट बैंकिंग से नहीं डाल सकेंगे ई-वॉलेट में पैसा