शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. Bomb blast during funeral of suicide bomber in Kashmir
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 जून 2018 (11:57 IST)

क्या आत्मघाती हमलावर के जनाजे में ही फट गया उसपर बंधा सुसाइड बम, जानिए सच...

क्या आत्मघाती हमलावर के जनाजे में ही फट गया उसपर बंधा सुसाइड बम, जानिए सच... - Bomb blast during funeral of suicide bomber in Kashmir
सोशल मीडिया पर इन दिनों जनाजे के दौरान बम विस्फोट का एक वीडियो बहुत शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा कि यह कश्मीर के एक आत्मघाती हमलावर के जनाजे के जुलूस का वीडियो है, जिसमें आतंकवादी के मृत शरीर पर बंधा सुसाइड बम अचानक फट जाता है।

क्या है दावा...

इस वायरल वीडियो के साथ लिखा हुआ है- 'कश्मीर में एक सुसाइडर आतंकवादी को पुलिस ने उसके सुसाइड करने के पहले ही मार गिराया। वहां के मुस्लिम उसे मसीहा बताकर आतंकवादी के जनाजे में भारी संख्या में एकत्र हुए, पर भूल गए कि उस आतंकवादी के बदन पर अभी सुसाइड बम बंधा है जो एक्टिवेट है'। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि जनाजे के जुलूस के दौरान एक बम विस्फोट हो जाता है।


क्या है सच..

दरअसल, यह वीडियो साल 2012 का है, लेकिन कश्मीर का नहीं बल्कि सीरिया का। यह जनाजा विपक्ष के एक कार्यकर्ता अब्दुल हादी अल-हलाबी का था, जिसकी हत्या सीरियाई सरकार के एक गुप्तचर ने की थी। अल-हलाबी के जनाजे के जुलूस के दौरान एक कार बम का विस्फोट हुआ था, जिसमें कम से कम 20 लोग मारे गए। यह खबर उस वक्त द न्यूयॉर्क टाइम्स में भी आई थी।

हमारी पड़ताल में कश्मीर के आत्मघाती हमलावर के जनाजे के दौरान उसपर बंधे बम के फटने का दावा करने वाला यह वीडियो झूठा निकला।