• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. BJP IT cell
Written By

क्या BJP IT सेल से जुड़ने से मिलेंगे 300 रुपए प्रतिदिन? जानिए हकीकत

क्या BJP IT सेल से जुड़ने से मिलेंगे 300 रुपए प्रतिदिन? जानिए हकीकत - BJP IT cell
इन दिनों सोशल मीडिया पर भाजपा की आईटी सेल का हिस्सा बनने के नाम पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। इस मैसेज में एक लिंक देकर लिखा गया है- ‘आज ही जुड़े BJP IT सेल से और पाये पैसे कमाने का मौका कम से कम 300/दिन और साथ ही मोदीजी को 2019 जीतने मे मदद करे’।
 
जानें, सच क्या है.. 
वायरल मैसेज में जिस वेबसाइट का जिक्र किया गया है, वह http://www.bjƿ.com है, जो पहली नजर में किसी को भी भाजपा की वेबसाइट लग सकती है। लेकिन इस लिंक में bjƿ में लिखा गया ‘ƿ’ असल में ‘p’ नहीं है, बल्कि एक लैटिन अक्षर है, जिसे 'wynn' कहा जाता है। जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो ये आपको सीधे http://www.xn--bj-o1a.com वेबसाइट पर ले जाएगी। दरअसल, यह एक स्पैम लिंक है, जिसे BJP की फेक वेबसाइट से हाइपरलिंक किया गया है।
 
आपको बता दें कि भाजपा की असली वेबसाइट http://www.bjp.org है, लेकिन अगर आप www.bjp.com के नाम से भी सर्च करते हैं तो भी भाजपा की वेबसाइट ही खुलेगी। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अक्सर बड़ी संस्थाएं मिलते-जुलते नामों का रजिस्ट्रेशन खुद ही करा लेतीं हैं, ताकि लोग नकली वेबसाइट पर जाकर धोखा न खाएं। 
 
भाजपा की असली वेबसाइट कुछ इस तरह दिखती है.. 
जब हमने भाजपा की आईटी सेल की वेबसाइट देखी, तो उस पर भी लिखा था- ‘भाजपा आयटी सेल यह निस्वार्थ भावना से पार्टी तथा समाज हित हेतु काम करने वाले और आयटी क्षेत्र से जुडे कार्यकर्ताओं का समूह है। यह कोई व्यापारी प्रतिष्ठान या कंपनी नहीं है जिससे जुडने से आपको कोई आर्थिक लाभ हो। कृपया नौकरी या आर्थिक लाभ के उद्देश से यहा ना जुडें। यदि कोई व्यक्ति या इंटरनेट से जुडी लिंक आपको ऐसा आश्वासित करती है तो कृपया उसे असत्य मानें और बिलकुल विश्वास ना करें’।
 
हमारा लोगों से अनुरोध है कि इस फेक मैसेज के झांसे में न आएं और लिंक पर अपनी महत्वपूर्ण निजी जानकारियां शेयर न करें।
ये भी पढ़ें
कर्नाटक मंत्रिमंडल में जद(एस) के नौ विधायकों को मिलेगी जगह