• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. A news portal claimed that Government has launched a beta version of a soon to be launched video conferencing app , fact check
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (12:01 IST)

क्या मोदी सरकार ने लॉन्च किया देसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Namaste... जानिए सच...

क्या मोदी सरकार ने लॉन्च किया देसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Namaste... जानिए सच... - A news portal claimed that Government has launched a beta version of a soon to be launched video conferencing app , fact check
दुनिया भर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम में यूजर डेटा की सुरक्षा को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। हाल ही में भारत में गृह मंत्रालय ने भी इस ऐप को लेकर एडवाइजरी जारी की थी जिसमें सरकारी कामों के लिए इस ऐप का प्रयोग न करने की सलाह दी गई थी। इस बीच एक न्यूज पोर्टल ने दावा किया है कि भारत सरकार ‘जूम’ के विकल्प के तौर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप ‘नमस्ते’ लेकर आ रही है, जिसका बीटा वर्जन लॉन्च कर दिया गया है।

क्या है सच-

भारत सरकार के हवाले से प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने न्यूज पोर्टल की इस खबर को फेक बताया है। PIB फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल से लिखा कि सरकार ने ना तो कोई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप लॉन्च किया है और ना ही ऐसे ऐप को एंडोर्स करती है।

ये भी पढ़ें
बिना लक्षणों वाले बढ़ते कोरोना पॉजिटिव केसों से अब सामुदायिक संक्रमण का खतरा !