गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. वेबदुनिया विशेष 08
  4. »
  5. वेलेंटाइन डे
Written By WD

सहेजें उन हसीन लम्हों को

सहेजें उन हसीन लम्हों को -
WDWD
यूँ तो आप अपने पार्टनर से कई बार और कई जगह मिले होंगे लेकिन इस बार का प्रणय दिवस यानी कि वेलेंटाइन डे उनके साथ मनाने का मौका पहली बार ही आया है और इस मौके को आपको किसी भी प्रकार से खोना नहीं है। आखिर ये प्रेमियों का ही तो दिन है और आप इस दिन को उत्सव की तरह नहीं मनाएँगे तो फिर... वो तो आपसे रूठ ही जाएँगे ना?

* अब देखिए आपकी प्यार भरी जिंदगी में सबसे पहला वेलेंटाइन डे आया है तो इसे तो खास बनाना ही है, पर बिलकुल आपकी पहली मुलाकात की तरह...। वैसे तो इस पहले प्रणय दिवस को रोमांटिक बनाने के लिए आप अपने तईं प्लानिंग कर ही रहे होंगे लेकिन समस्या ये है कि क्या करें और क्या न करें? चलिए हम आपकी मुश्किल आसान किए देते हैं और आपको बताते हैं कि कैसे आप इस वेलेंटाइन डे को जीवन का एक यादगार क्षण बनाएँगे।

* 13 फरवरी की रात बारह बजे बाद अपने पार्टनर को फोन या एसएमएस करें और वेलेंटाइन डे की बधाई दें। एक बात ध्यान रखें कि ऐसा जरूरी नहीं है कि रात में फोन करें ही, आप सुबह भी फोन कर सकते हैं।

* एक सुंदर सा बुके अपने पार्टनर के पास भिजवाएँ, जिसमें आपके दिल की बात कहता हुआ एक ग्रीटिंग कार्ड हो या फिर एक कैसेट।

* आप अलग-अलग तरह के कार्ड्‌स इकट्ठे करके भी अपने पार्टनर के पास पहुँचा सकते हैं।

* उनके ई-मेल पर ढेरों कार्ड्‌स मेल करें, जो आपके दिल की बात कहते हों और कुछ ऐसे भी कि जिन्हें देखकर उनके होंठों पर मुस्कुराहट फैल जाए।

* अचानक आपके पार्टनर के ऑफिस या घर पहुँचकर उन्हें चौंका दें।

* किसी स्थानीय अखबार में इश्तेहार दें या फिर उनके नाम का कोई लव नोट...।

* ये तो कुछ वो बातें थीं, जिनसे आप उन्हें चौंका सकते हैं या अप्रत्यक्ष रूप से अपनी भावनाएँ उन तक भेज सकते हैं। आइए अब जरा शाम के कार्यक्रम पर नजर डालें। आखिर शाम की गुलाबी रंगत ही तो देगी प्रणय दिवस पर आपको और उन्हें वो गुलाबी अहसास, जो आपके जीवन का सबसे खास क्षण होगा।

* इस शाम को यादगार और रोमांटिक बनाने के लिए किसी ऐसी जगह का चुनाव करें, जहाँ ज्यादा भीड़ न हो। ताकि आप और वो अपने खूबसूरत लम्हों को एक-दूसरे से बाँट सकें।

* किसी होटल या रेस्टॉरेंट में कैंडल लाइट डिनर करें और धीमे-धीमे मधुर संगीत पर बाँहों में बाँहें डाल थिरकते रहें, जब तक आपका जी चाहे।

* डिनर के लिए पूल साइड की टेबल भी बुक करवा सकते हैं, जहाँ पानी से उठती ठंडी हवाएँ और वातावरण में गूँजता हल्का संगीत मिलकर बना देंगे आपकी शाम और भी ज्यादा रोमांटिक।

* यदि आप दोनों बहुत मस्ती-मजाक पसंद करते हैं तो फिर इस शाम को करें कुछ ऐसा, जिससे वो हँस-हँसकर लोटपोट हो जाएँ।

* देखिए ये तो सिर्फ कुछ आइडिया हैं, अब आप तो अपने पार्टनर के बारे में अच्छे से जानते ही होंगे तो फिर बनाइए ना कुछ अलग, कुछ खास इस प्रणय दिवस को। आखिर कुछ हसीन यादें ही तो होती हैं, जिन्हें जीवन भर किसी सुनहरी पोटली में सहेजकर रखा जा सके।