बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव-2012
  4. »
  5. उत्तरप्रदेश
  6. नरेन्द्र मोदी- लोगों को भड़का रही हैं सोनिया गांधी
Written By भाषा
Last Modified: अहमदाबाद , शनिवार, 8 दिसंबर 2012 (18:31 IST)

नरेन्द्र मोदी- लोगों को भड़का रही हैं सोनिया गांधी

Narendra Modi | नरेन्द्र मोदी- लोगों को भड़का रही हैं सोनिया गांधी
FILE
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर आरोप लगाया कि वे उनकी सरकार के खिलाफ लोगों को भड़का रहीं हैं।

मोदी ने सोनिया को चुनौती दी कि अगर उन्होंने कुछ गलत किया है तो सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करे। उन्होंने यह भी कहा कि सोनिया के कथन विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के लिए महंगे पड़ेंगे।

मोदी ने कहा कि मैडम सोनिया गांधी ने 2007 में मुझे ‘मौत का सौदागर’ कहा था और गुजरात के लोगों ने मुझे दो तिहाई बहुमत दिया। इस साल उन्होंने मुझे ‘धोखेबाज’ कहा है, लोग इस बार गुजरात से कांग्रेस का सफाया कर देंगे।

मोदी ने कहा कि अगर मैंने कोई धोखाधड़ी की है तो मैं आपकी सरकार को आमंत्रित करता हूं कि वह मेरे खिलाफ मामला दर्ज करे। (भाषा)