गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. योगी का फरमान, सीयूजी नंबर रखें अपने पास नहीं तो होगी कार्रवाई
Written By Author अवनीश कुमार
Last Updated : शुक्रवार, 20 नवंबर 2020 (16:52 IST)

योगी का फरमान, सीयूजी नंबर रखें अपने पास नहीं तो होगी कार्रवाई

Yogi Adityanath
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि वे सीयूजी नंबर वाला मोबाइल फोन स्वयं अपने पास रखें और लोगों की समस्याओं को सुनें। मुख्यमंत्री कार्यालय के स्तर से आदेश के पालन की पुष्टि की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने ये निर्देश भी दिए हैं कि सभी जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक अपने-अपने कार्यालय में बैठकर आम जनता से मिलें। ये अधिकारी समय से कार्यालय में उपस्थित हों तथा अपने अधीनस्थ जिला एवं अन्य कार्यालयों में भी अधिकारियों तथा कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। इन निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
 
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनसमस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता की समस्याओं की अनदेखी करने वालों की जवाबदेही तय करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनसमस्याओं एवं शिकायतों के निस्तारण की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए हैं।