गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Shivling of ancient Mahadev temple damaged in UP Muzaffarnagar
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 मार्च 2023 (15:15 IST)

मुजफ्फरनगर में प्राचीन महादेव मंदिर का ‘शिवलिंग’ क्षतिग्रस्त, आरोपी गिरफ्तार

Shivling
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में जानसठ कस्बे में एक प्राचीन महादेव मंदिर का ‘शिवलिंग’ क्षतिग्रस्त पाया गया है। पुलिस ने इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
 
जानसठ के थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल के रूप में हुई है।
 
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण तोमर ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि राहुल ने हथौड़े से शिवलिंग को क्षतिग्रस्त किया। मंदिर के सीसीटीवी फुटेज से राहुल की पहचान हुई। इस बीच, आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
त्रिपुरा में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी, भाजपा के सभी CM को भी बुलावा