शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. sakshi maharaj controversial statement on aimim leader owaisi
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : सोमवार, 18 जनवरी 2021 (00:04 IST)

ओवैसी पर साक्षी महाराज की अभद्र टिप्पणी, बोले- नहीं बही अयोध्‍या में खून की नदी

ओवैसी पर साक्षी महाराज की अभद्र टिप्पणी, बोले- नहीं बही अयोध्‍या में खून की नदी - sakshi maharaj controversial statement on aimim leader owaisi
भाजपा के फायर ब्रांड नेता और उन्नाव सांसद साक्षी महाराज के एक बार फिर से बिगड़े बोल सामने आए हैं। साक्षी महाराज ने रविवार को एक कार्यक्रम में मंच से बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी को लेकर अभद्र टिप्पणी की। उनकी इस टिप्पणी पर पंडाल ठहाकों और तालियों से गूंज उठा।
 
साक्षी महाराज उन्नाव के जानकी परियर में एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। उन्होंने मंच से भाषण देते हुए कहा कि हैदराबाद का.... ओवैसी कहता था कि यदि अयोध्या में मंदिर बना तो खून की नदियां बह जाएंगी। अयोध्या में मंदिर कौन बनाएगा? मैं पूछता हूं कहीं भी खून का कतरा भी कहीं गिरा क्या? मैं भारत में रहने वाले हिन्दू और मुसलमानों दोनों का अभिनंदन करता हूं।
 
साक्षी महाराज ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करता हूं कि उनके आदेश के बाद अयोध्या में राम मंदिर बना है। मैं देश के प्रधानमंत्री और अमित शाह को भी साधुवाद देता हूं कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राम मंदिर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
 
पिछले 500 सालों से चले आ रहे मुद्दे राम मंदिर हल होने पर सब हक्का-बक्का रह गए। मैंने अपने हाथों से सरयू नदी से लाशों को निकाला था। मुलायम सिंह ने कहा था कि अयोध्या में कोई बैरियर नहीं हटा सकता। बिना डरे मैंने बैरियर हटाया।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए महत्वपूर्ण रोल देश के प्रधानमंत्री मोदीजी का ही है। साक्षी महाराज ने कहा कि यदि मेरे रिटायर्ड होने से पहले राम मंदिर निर्माण और कश्मीर से धारा 370 खत्म नही तो मैं खुद को ठगा हुआ महसूस करता। मैं अब खुश हूं कि अपने कार्यकाल में दोनों ही महत्वपूर्ण मसलों का हल हो गया। साक्षी महाराज के ओवैसी पर दिए गए बयान पर सत्ता के गलियारों में हलचल मच गई है।
ये भी पढ़ें
Covid vaccination : देश में अब तक 2 लाख 24 हजार से ज्यादा को लगा टीका, 447 में वैक्सीन के साइड इफेक्ट, 3 अस्पताल में भर्ती : स्वास्थ्य मंत्रालय