शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. पीएम मोदी मंगलवार को AMU के शताब्‍दी समारेाह में होंगे शामिल
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 दिसंबर 2020 (23:28 IST)

पीएम मोदी मंगलवार को AMU के शताब्‍दी समारेाह में होंगे शामिल

Narendra Modi | पीएम मोदी मंगलवार को AMU के शताब्‍दी समारेाह में होंगे शामिल
अलीगढ़ (यूपी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍वविद्यालय (एएमयू) के शताब्‍दी समारोह में मंगलवार को मुख्‍य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह पहली बार है, जब 5 दशक से भी ज्यादा वक्त में कोई प्रधानमंत्री एएमयू के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी इस आयोजन में ऑनलाइन भाग लेंगे।
एएमयू के आधिकारिक बयान के अनुसार इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री एक विशेष डाक टिकट भी जारी करेंगे। एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने मोदी के प्रति आभार जताया और कहा कि शताब्‍दी समारोह में शामिल होने की उनकी स्‍वीकृति के लिए विश्‍वविद्यालय परिवार कृतज्ञ है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
वाजपेयी की जयंती पर यूपी में 2500 से ज्‍यादा स्‍थानों पर 'किसान संवाद' आयोजित करेगी भाजपा