• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Inspector slapped priest in Mathura temple
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 फ़रवरी 2022 (18:25 IST)

मंदिर में दरोगा की दबंगई, पुजारी को मार दिया थप्पड़

मंदिर में दरोगा की दबंगई, पुजारी को मार दिया थप्पड़ - Inspector slapped priest in Mathura temple
मथुरा। मथुरा के बरसाना स्थित श्रीजी मंदिर में पुलिस की अभद्रता का एक वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि यजमान को दर्शन करा रहे पुजारी को बरसाना थाने पर तैनात दरोगा ने थप्पड़ मारे। पुलिस अब जांच की बात कर पूरे मामले पर लीपापोती की कोशिश कर रही है। सोशल मीडिया पर भी इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

 
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रहा कि बरसाना का पुजारी मंदिर प्रांगण में यजमान को दर्शन कराने के बाद दक्षिणा लेता है। इसके बाद यजमान अपने पुरोहित, जो मंदिर के पुजारी भी हैं, के पैर छूते हैं। इसी दौरान वहां एक दरोगा आता है और उनसे कुछ कहते हुए धक्के मारना शुरू कर देता है। इसी बीच अन्य पुरोहित जब कुछ कहते हैं, तो वह दरोगा थप्पड़ मार देता है।
 
मंदिर प्रबंधन से जब इस मामले पर जानकारी करने का प्रयास किया तो कोई भी पक्ष सामने नहीं आया। बताया जा रहा है कि अब बरसाना का तीर्थ पुरोहित समाज इस मामले को लेकर बैठक कर रहा है। जल्द ही आला अधिकारियों से मिलकर शिकायत की जाएगी।