बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Food Poisoning in jaunpur
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 अगस्त 2021 (16:38 IST)

फूड पॉइजनिंग से 3 बच्चों की मौत, 2 की हालत गंभीर

Food Poisoning
जौनपुर। जिले तरहठी गांव में विषाक्त मिठाई खाने से अब तक 3 बच्चों की मौत हो चुकी है। 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया खबरों के मुताबिक तरहठी गांव में एक महिला रक्षाबंधन पर मायके में मिठाई लेकर आई थी।
 
रक्षाबंधन के दूसरे दिन सोमवार की शाम और मंगलवार सुबह मिठाई खाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें उल्टी और दस्त शुरू हो गया।

इससे पहले भी जौनपुर में फूड पॉइजनिंग की घटना हो चुकी है। खबरों के मुताबिक 22 जुलाई से 28 जुलाई के बीच ये मौतें हुई हैं। मरने वाले सभी लोग दावत में शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें
उद्धव के मंत्री ने दिया था नारायण राणे की गिरफ्तारी का आदेश, भाजपा कर रही है कोर्ट जाने की तैयारी