बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Schools
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 अगस्त 2021 (12:35 IST)

UP: आज खुले कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल, कोविड नियमों का करना होगा पालन

Schools from class 6 to 8
उत्तरप्रदेश में आज मंगलवार से कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल खुल गए हैं। विद्यार्थियों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य रहेगा। देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट को देखते हुए स्कूल खुल चुके हैं, वहीं कई अन्य स्कूलों को खोलने की योजना बना रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तरप्रदेश में भी आज से कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल खोल दिए गए हैं।

 
हालांकि कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूलों को सोमवार से ही खोला जाना था। लेकिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की मृत्यु के चलते सोमवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया था। इस कारण इन 3 कक्षाओं के स्कूल अब आज से खुल रहे हैं। प्रदेश में 9वीं से 12वीं कक्षा के स्कूल 16 अगस्त से ही खोल दिए गए थे। विद्यार्थियों व अभिभावकों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा। इन नियमों का पालन अनिवार्य है।
ये भी पढ़ें
टीले की खुदाई में निकला खजाना, बुलडोजर और ट्रक चालक ने की अफरा-तफरी