Hathras Case: घटनास्थल पर पहुंची CBI की जांच-पड़ताल
हाथरस। उत्तरप्रदेश के हाथरस में गुड़िया (काल्पनिक) के साथ हुए जघन्य अपराध की जांच अब सीबीआई ने अपने हाथों में ले ली। इसी के चलते सीबीआई ने रविवार को गाजियाबाद में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच को तेजी के साथ आगे बढ़ाया है।
सोमवार को अभी तक हाथरस कांड में जितनी भी जांच अभी तक पुलिस ने की थी उसकी जानकारी एकत्र करते हुए मंगलवार को सीबीआई की टीम ने हाथरस में हुई घटना को लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। इस दौरान सीबीआई ने ग्रामीणों से बातचीत भी की।
सूत्रों से मिली जानकारी के मंगलवार सुबह करीब 11 बजे सीबीआई टीम घटना स्थल पहुंची और गुड़िया (काल्पनिक) के साथ हुए जघन्य अपराध की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। सीबीआई के निर्देश के बाद घटनास्थल पर मृतक गुड़िया (काल्पनिक) के भाई को लेकर पुलिस पहुंची तो सीबीआई ने मृतक गुड़िया (काल्पनिक) के भाई से भी घटना वाले दिन क्या-क्या हुआ? इसकी भी जानकारी हासिल की।
इस दौरान सीबीआई घटना की कड़ी से कड़ी एकत्र करने में जुटी है और घटना वाले दिन क्या क्या हुआ, इसकी जानकारी भी कर रही है। इसी के चलते सीबीआई ने कई लोगों से बातचीत की। इसके साथ ही मामले की जांच सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लैब (सीएफएसएल) की टीम भी घटनास्थल की छानबीन कर रही है।