बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 4 burnt alive in meerut in a car
Last Modified: मेरठ , रविवार, 2 जून 2024 (23:55 IST)

UP : मेरठ में चलती कार में लगी भीषण आग, 4 लोग जिंदा जल बने कंकाल

UP : मेरठ में चलती कार में लगी भीषण आग, 4 लोग जिंदा जल बने कंकाल - 4 burnt alive in meerut in a car
भीषण गर्मी के चलते आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे में आगजनी के चलते मानव जीवन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। सीएनजी सेंट्रो कार में आग लगने से 4 लोग जिंदा चल गए। चारों डेड बॉडी कंकाल बन जाने के कारण उनकी पहचान मुश्किल हो गई है। जिस कार में आग लगी थी उस पर दिल्ली नम्बर की नेम प्लेट लगी हुई है।
सेंट्रों कार में आग की  सूचना पर फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, कार सवार चारों शख्स कंकाल का रूप ले चुके थे। शवों की हालत ऐसी हो गई है कि उनकी पहचान मुश्किल हो गई कि वे नर हैं या नारी। 
 
मेरठ में यह दर्दनाक हादसा थाना जानी क्षेत्र के कांवड़ पटरी मार्ग पर हुआ है। माना जा रहा है कि सेंट्रो कार सवार दिल्ली मार्ग से होते हुए हरिद्वार या किसी हिल स्टेशन की तरफ जा रही थी। कार में उठती हुई लपटें और चींख सुनकर वहां से गुजर रहे राहगीरों का कलेजा कांप गया। पुलिस का मानना है कि मृतकों में महिला पुरुष समेत एक बच्चा शामिल है। 
 
मेरठ एसपी ग्रामीण कमलेश बहादुर सिंह के मुताबिक घटना रविवार रात्रि में 9.30 के आसपास की है। कांवड़ पटरी मार्ग पर एक सीएनजी सेंट्रो कार मे आग लग गई। सूचना मिलते ही जानी थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। कार के अंदर 4 डेडबॉडी मिली हैं। कार का नंबर DL4C AP4792 बताया जा रहा है।

लाशों को देखकर ऐसा लग रहा है कि कार में 3 बड़े और 1 बच्चा मौजूद था। हालांकि मृतक महिला है या पुरुष अभी यह पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस कार की नंबर प्लेट के आधार पर कार सवार लोगों कि शिनाख्त कर रहने का प्रयास कर रही है। दमकल विभाग की टीम का कहना है कि कार में तो कोई लीकेज रही होगी या ब्लास्ट की वजह से आग लग सकती है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। कार में आग और 4 लोगों के जले कंकाल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें
Delhi Heatwave : तो बंजर रेगिस्तान बन जाएगी देश की राजधानी, भयंकर गर्मी पर हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी