रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. How to update your mobile number in Aadhar card?
Written By
Last Modified: रविवार, 4 सितम्बर 2022 (17:33 IST)

आधार कार्ड में कैसे अपडेट करें अपना मोबाइल नंबर?

आधार कार्ड में कैसे अपडेट करें अपना मोबाइल नंबर? - How to update your mobile number in Aadhar card?
आधार कार्ड एक जरूरी दस्‍तावेज बन गया है, इसके बगैर काम नहीं चलता। किसी भी सरकारी काम से लेकर कई तरह के कामों में इसकी अनिवार्यता हो गई है। बता दें कि आधार कार्ड पर आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस और आधार नंबर जैसे डिटेल्स होते हैं। इसके साथ ही आधार कार्ड पर आपका बायोमैट्रिक डेटा भी उपलब्ध रहता है।

आधार नंबर जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई (UIDAI) की ओर से समय-समय पर आधार कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों को मोबाइल नंबर समेत तमाम जानकारियां अपडेट करने के लिए कहा जाता है। ऐसे में जानिए कैसे आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते हैं।
  • सबसे पहले अपने नजदीकी आधार केंद्र जाएं।
  • आधार अपडेट फॉर्म भरें।
  • आधार एग्जीक्यूटिव के पास फॉर्म जमा करें।
  • इसके लिए आपको 50 रुपए का चार्ज देना होगा।
  • आधार एग्जीक्यूटिवअपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) युक्त एक पावती रसीद देगा।
  • इसके बाद आप यूआरएन नंबर के जरिए अपडेट की स्थिति चेक कर सकते हैं।
  • यूआईडीएआई डेटाबेस में मोबाइल नंबर 90 दिनों के भीतर अपडेट हो जाएगा।