बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Government's big announcement for ration card holders
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 जून 2022 (11:09 IST)

राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान, घंटों लाइन में लगने से मिलेगा छुटकारा

ration card holder
अगर आप भी राशन कार्डधारक हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। सरकार द्वारा डिजिटल राशन कार्ड जारी करने की प्रकिया जारी है। अगर आप हर महीने सरकार की तरफ से चलाई जा रही राशन योजना का फायदा उठाते हैं तो इससे उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत होगी और आपको राशन लेने के लिए घंटों लाइन में लगने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। इतना ही नहीं, सरकार के इस कदम का लोगों को फायदा मिलना शुरू भी हो गया है।
 
गौरतलब है कि राशन कार्ड को डिजिटल करने की योजना साल 2020 में शुरू की गई थी। लेकिन पिछले 2 साल कोविड की वजह से योजना पूरी नहीं हो पाई, ऐसे में अब इस योजना को गति दी गई है। सरकार की तरफ से बताया गया है कि जुलाई 2022 के अंत तक सभी को डिजिटल राशन कार्ड दे दिया जाएगा।
 
डिजिटल राशन कार्ड रूपी स्मार्ट राशन कार्ड फटने, गलने जैसी समस्याओं से निजात दिलाएगा। इसे कैरी तो आसान होगा ही इसके अलावा राशन कार्ड का यूनिक नंबर पूरे देश में एक ही उपभोक्ता का होगा। कैबिनेट मिनिस्टर रेखा आर्य ने कहा कि जैसे कोई भी व्यक्ति जरूरत पड़ने पर एटीएम से पैसे निकालते हैं, उसी तरह एटीएम के माध्यम से अब पात्र लोग अनाज ले सकेंगे।
ये भी पढ़ें
कोरोना ने फिर डराया, 122 दिन बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख पार