बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. उर्दू साहित्‍य
  4. »
  5. हमारी पसंद
  6. हर शख़्स मेरा साथ निभा नहीं सकता
Written By WD

हर शख़्स मेरा साथ निभा नहीं सकता

Urdu litrature sher nida fazli | हर शख़्स मेरा साथ निभा नहीं सकता
उसको रुखसत तो किया था, मुझे मालूम न था,
सारा घर ले गया, घर छोड़ के जानेवाला - निदा फ़ाज़ली

तुम्हारा प्यार तो साँसों में साँस लेता है
जो होता नश्शा, तो इक दिन उतर नहीं जात

'वसीम' उसकी तड़प है, तो उसके पास चलो
कभी कुआँ किसी प्यासे के घर नहीं जाता

वो झूठ बोल रहा था बड़े सलीके से
मैं ऐतबार न करता तो और क्या करता - वसीम बरेलवी

क्या दुख है समंदर को बता भी नहीं सकता
आँसू की तरह आँख में आ भी नहीं सकता

वैसे तो एक आँसू बहाकर मुझे ले जाए
ऐसे कोई तूफ़ान हिला भी नहीं सकता

तू छोड़ रहा है तो ख़ता इसमें तेरी क्या
हर शख़्स मेरा साथ निभा भी नहीं सकता

“कौनसी बात, कब और कहाँ कहनी चाहिए
ये सलीक़ा आता हो तो हर बात सुनी जाएगी“

पूछना है तो ग़ज़ल वालों से पूछो जाकर
कैसे हर बात सलीक़े से कही जाती है