उत्तर प्रदेश की अयोध्या विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी चुनाव मैदान में हो सकते हैं
अयोध्या। उत्तर प्रदेश की अयोध्या विधानसभा सीट इस बार के विधानसभा चुनाव में वीवीआईपी सीट होने जा रही हैं, क्योंकि इस विधानसभा चुनाव में अयोध्या विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने जा रहे हैं, ऐसी सूचना अभी तक आ रही है।
साथ ही भाजपा की केंद्र व प्रदेश की बैठक में भी यह चर्चा जोरों पर है, जिसके बाद सभी यही आकलन लगा रहे हैं कि अयोध्या विधानसभा क्षेत्र का चुनाव इस बार और भी महत्वपूर्ण है। हालांकि योगी के मथुरा से भी चुनाव लड़ने की सूचना आ रही है, किंतु जिस प्रकार से अयोध्या का दौरा योगी बराबर कर रहे हैं, उससे उनके अयोध्या से चुनाव लड़ने कि संभावनाएं ज्यादा प्रबल मानी जा रही हैं।
हालांकि मुख्यमंत्री योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने को लेकर श्री रामनगरी अयोध्या वासी व साधु-संत काफी प्रसन्नचित हैं। साधु-संतों का यह मानना है कि साधु-संतों का पूरा सहयोग योगी को मिलेगा। उनका कहना है कि हिंदुओं का परचम अयोध्या से पूरे देश में फैलेगा।
वहीं दूसरी तरफ योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने को लेकर विपक्षी दल भी सशंकित हैं कि हम अपने किस प्रत्याशी को योगी के विरोध में खड़ा करें, आने वाले समय में सभी पार्टियों का पत्ता खुलने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी!