शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. टॉप हेडलाइंस
  4. algeria helicopter crash, 12 dead
Written By

अल्जीरिया में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से 12 मरे

Algeria helicopter crash अल्जीरिया हेलीकॉप्टर दुर्घटना
अल्जीरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि एक हेलीकॉप्टर टोही मिशन के दौरान सहारा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे 12 लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि ऐसा लगता है कि रविवार को तमानरासेट क्षेत्र में अदरार और रेगान शहरों के बीच हेलीकॉप्टर ‘तकनीकी असफलता’ के चलते दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
 
अल्जीरियाई सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ ने दुर्घटना की जांच का आदेश दिया है। बयान में मिशन के कारण की जानकारी नहीं दी गई है।
 
अल्जीरिया के सुरक्षा बलों की अल कायदा के अल्जीरिया स्थित उत्तर अफ्रीकी शाखा के सदस्यों के साथ झड़पें होती रहती हैं। (भाषा)