गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टोक्यो ओलंपिक 2020
  3. टोक्यो ओलंपिक न्यूज़
  4. Bajrang punia in the semifinal of Wrestling
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 6 अगस्त 2021 (10:38 IST)

जय बजरंग! पुनिया पहुंचे सेमीफाइनल में, पहलवान को ऐसे किया चित (वीडियो)

बजरंग पुनिया
भारत के अनुभवी पहलवान बजरंग पुनिया मेडल की दौड़ में बने हुए हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक वह क्वार्टरफाइनल का मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गए है।क्वार्टरफाइनल मुकाबले में उन्होंने इरान के मुर्तज़ा घियासी चेका पहलवान को 65 किलो ग्राम वर्ग में मात दी।
इससे पहले बजरंग पूनिया ने पहले दौर में किर्गीस्तान के अर्नाजार अकमातालिएव को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।पहले पीरियड के आखिरी क्षणों में बजरंग ने अकमालालिएव को मैट पर पटक कर 3-1 की बढ़त बना ली लेकिन किर्गीस्तान के पहलवान ने दूसरे पीरियड में पुशआउट के जरिये दो बार एक-एक अंक जुटा कर स्कोर बराबर कर दिया।
 
बजरंग ने दो अंक वाला एक स्कोर बनाया था इसलिए उन्हें विजेता घोषित किया गया।
 
बजरंग के लिए यह मुकाबला आसान नहीं था और यहां पहले मुकाबले में वह जिस तरह की जीत के लिए जाने जाते है वह नहीं दिखा। वह रूस के एक स्थानीय टूर्नामेंट के दौरान घुटने की मामूली चोट से उबर कर इन खेलों में आए है।

सेमीफाइनल में आज शाम उनका मुकाबला अजरबैजान के खिलाड़ी से होगा मुकाबला।