सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Amitabh Bachchan, KBC Team, Birthday Surprise
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 अक्टूबर 2017 (23:32 IST)

अमिताभ के जन्मदिन पर केबीसी टीम का खास सरप्राइज

अमिताभ के जन्मदिन पर केबीसी टीम का खास सरप्राइज - Amitabh Bachchan, KBC Team, Birthday Surprise
मुंबई। रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के निर्माताओं ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन को 11 अक्टूबर को उनके 75वें जन्मदिन के अवसर पर खास सरप्राइज देने की योजना बनाई है। बिग बी इस लोकप्रिय क्विज शो की मेजबानी करते हैं।
 
'केबीसी' की टीम ने एक विशेष वीडियो जारी किया है जिसमें नैनीताल के शेरवुड कॉलेज के छात्र और शिक्षक अमिताभ का जन्मदिन मनाते दिख रहे हैं। अमिताभ इसी कॉलेज के छात्र रहे हैं।
 
यहां कॉलेज को अमिताभ के बड़े-बड़े पोस्टरों से सजाया गया था और छात्रों तथा शिक्षकों ने उनके लिए बर्थ-डे सांग गाया। बच्चन के प्रिय गिटारवादक निलाद्री कुमार ने अपने गिटार पर बर्थ-डे की  धुन भी बजाई।
 
'पीकू' में दमदार भूमिका निभाने वाले दिग्गज कलाकार कॉलेज के छात्रों, शिक्षकों और गिटारवादक के प्यार और स्नेह को देखकर भावुक हो गए। शो का यह विशेष धारावाहिक 11 अक्टूबर को प्रसारित किया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पोर्शे की 911 जीटी3 की कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान