शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. Modak recipe
Written By

इस गणेशोत्सव पर तिल-गुड़ के मोदक से लगाएं श्रीगणेश को भोग

इस गणेशोत्सव पर तिल-गुड के मोदक से लगाएं श्रीगणेश को भोग। Modak recipe - Modak recipe
सामग्री : 
1 कटोरी तिल, 1 कटोरी मैदा, 1 कटोरी गुड़ (बारीक किया हुआ), पाव कटोरी मेवा कतरन, थोड़ी-सी इलायची पावडर, घी तलने के लिए।  
 
विधि : 
सबसे पहले मैदे में थोड़ा-सा घी का मोयन देकर आटा गूंथ लें। तत्पश्चात तिल को सेंक कर मिक्सी में हल्के से बारीक कर लें। 
 
एक बर्तन में गुड़ की चाशनी तैयार करके आंच से उतार लें। अब उसमें तिल, मेवे की कतरन और इलायची मिला लें। फिर मैदे की छोटी-छोटी लोइयां बना कर हल्के से बेलें और उसमें तिल-गुड़ का मिश्रण भर कर मोदक बना लें। ध्यान रहे मिश्रण थोड़ा नरम ही रहें। 
 
सभी मिश्रण के मोदक बन जाने पर गरम घी में धीमी आंच पर तल लें। तैयार तिल-गुड़-मेवे के स्वादिष्‍ट मोदक से श्रीगणेश को भोग लगाएं।