मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. besan ke laddu
Written By

अष्टमी पर बेसन के लड्डू से काल भैरव को लगाएं भोग, वे होंगे प्रसन्न, देंगे वरदान

Indian dessert
सामग्री : 
 
1 कप मोटा बेसन (दरदरा पिसा हुआ), 4-5 बड़ा चम्मच घी, शकर बूरा एक कप, 1 चम्मच पिसी इलायची, चांदी का वर्क, मेवे की कतरन।
 
विधि : 
 
सबसे पहले एक कड़ाही में बेसन लेकर 4-5 चम्मच घी डालें व लगातार चलाते रहें, जब तक कि बेसन हल्का भूरा ना हो जाए। यह भी ध्यान रखें कि बेसन जल न जाएं।

अब ठंडा करें। फिर शकर बूरा, पिसी इलायची व मेवे की कतरन डालकर चलाते रहें। जब गुनगुना हो जाए तब इसके लड्डू बनाएं और ऊपर से चांदी का वर्क लगाकर भगवान को भोग लगाएं। 
 
नोट : इसमें आप घी तथा शकर अपने हिसाब से कम-ज्यादा भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें
केसरिया उड़द बूंदी है भैरव का सबसे प्रिय व्यंजन, घर पर इस तरह बनाएं उनका यह प्रसाद