शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Stock Market
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 दिसंबर 2014 (17:55 IST)

सेंसेक्स 33 अंक मजबूत

सेंसेक्स 33 अंक मजबूत - Stock Market
मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 33 अंक से अधिक बढ़कर 27,241.78 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,200 अंक को पार कर गया। 3 दिन में यह पहला मौका है, जब बाजार में तेजी आई है।
 
मुख्य रूप से टीसीएस, एचडीएफसी, एलएंडटी, सन फार्मा, हिंडाल्को, सेसा स्टरलाइट, एसबीआई, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज में अंतिम समय में की गई लिवाली से बाजार में तेजी आई।
 
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बीमा तथा कोयले से जुड़े दो अध्यादेशों पर शुक्रवार को हस्ताक्षर कर दिए। इससे बीमा क्षेत्र में अतिरिक्त विदेशी निवेश आकर्षित करने का रास्ता साफ हो गया और साथ ही रद्द कोयला खानों का फिर से आबंटन किया जा सकेगा। इससे बाजार धारणा को मजबूती मिली।
 
डेरिवेटिव्स खंड में जनवरी श्रृंखला की शुरुआत के साथ 30 शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सूचकांक मजबूती के साथ खुला। हालांकि बाद में विदेशी पूंजी निकलने से इसमें गिरावट दर्ज की गई, लेकिन अंत में लिवाली बढ़ने से यह 33.17 अंक या 0.12 प्रतिशत बढ़कर 27,241.78 अंक पर बंद हुआ।
 
पिछले 2 दिनों में सेंसेक्स 493.18 अंक गिरा था। 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 26.60 अंक या 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,200.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय यह गिरकर 8,147.95 अंक तक चला गया था।
 
कारोबारियों के अनुसार क्रिसमस तथा नए साल की शुरुआत से पहले विदेशों में छुट्टी के कारण वैश्विक बाजार बंद रहे। इससे बड़े निवेशक कोई बड़ी लिवाली से दूर रहे। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 लाभ में जबकि 15 नुकसान में रहे। (भाषा)