• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. share market
Written By
Last Updated : मंगलवार, 20 जून 2017 (18:35 IST)

मुनाफावसूली से शेयर बाजार में गिरावट

मुनाफावसूली से शेयर बाजार में गिरावट - share market
मुंबई। दोपहर बाद दिग्गज कंपनियों के शेयरों में ऊंचे भाव पर हुई मुनाफावसूली से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में मामूली गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने वाला बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.04 प्रतिशत यानी 14.04 अंक फिसलकर 31,297.53 अंक पर बंद हुआ। नेशनल सटॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 0.04 प्रतिशत की ही गिरावट रही। यह 4.05 अंक उतरकर 9,653.50 अंक पर रहा।
 
दोनों शेयर बाजारों की शुरुआत अच्छी हुई थी। सेंसेक्स 80.96 अंक चढ़कर 31,392.53 अंक पर खुला और यही इसका दिन का उच्चतम स्तर भी रहा। दोपहर से पहले के कारोबार में यह हरे निशान में बना रहा। लेकिन, दोपहर बाद हुई मुनाफावसूली के दबाव में 31,261.49 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूता हुआ यह गत दिवस के मुकाबले 14.04 अंक नीचे 31,297.53 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों में गिरावट और 14 में बढ़त रही। पावर ग्रिड के शेयर सबसे ज्यादा दो प्रतिशत टूटे। सबसे ज्यादा तेजी टाटा मोटर्स में देखी गई। इसके शेयर डेढ़ फीसदी से ज्यादा चढ़े।
 
निफ्टी भी 12.95 अंक की बढ़त में 9,670.50 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 9,676.50 अंक के साथ दिन के उच्चतम और 9,643.75 अंक के न्यूनतम स्तर से होता हुआ पिछले दिनों की तुलना में 4.05 अंक फिसलकर 9,653.50 अंक पर बंद हुआ। इसकी 51 में से 26 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुये जबकि शेष 25 के शेयर टूट गए।
 
बीएसई में कुल 2,828 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,469 के शेयर गिरावट में और 1,205 के बढ़त में रहे। अन्य 154 के शेयर उतार-चढ़ाव से होते हुये अपरिवर्तित बंद हुए। दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मझौली कंपनियों में तेजी रही। बीएसई का स्मॉलकैप 0.16 प्रतिशत और मिडकैप 0.19 प्रतिशत चढ़कर क्रमश: 15,679.72 अंक पर और स्मॉलकैप 14,845.29 अंक पर रहा। (वार्ता)