शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Sensex Mumbai Stock Market
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017 (17:05 IST)

तेजी जारी, सेंसेक्स 214 अंक चढ़ा

तेजी जारी, सेंसेक्स 214 अंक चढ़ा - Sensex Mumbai Stock Market
मुंबई। वैश्विक स्तर पर पूंजी बाजार में जारी तेजी से मिले समर्थन के बल पर घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को  लगातार तीसरे दिन बढ़त बनाने में सफल रहा है और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 213.66 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 70.90 अंक की बढ़त हासिल किया।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 213.66 अंक की बढ़त लेकर 31497.38 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 9859.50 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियो में भी लिवाली हुई जिससे बीएसई का मिडकैप 118.66 अंक उछलकर 15554.67 अंक पर और स्मॉलकैप 78.90 अंक बढ़कर 16192.58 अंक पर रहा।
 
वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के बल पर बीएसई का सेंसेक्स शरुआती कारोबार में ही बढ़त लेकर 31537.81 अंक पर खुला। इसके बाद यह सीमित दायरे में रहा और सत्र के दौरान लिवाली के बल पर 31615.28 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। हालांकि रिजर्व बैंक की बुधवार को जारी होने वाली ऋण एवं मौद्रिक नीति के कारण निवेशकों के सतर्कता बरतने से यह 31440.48 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। अंत में यह पिछले सत्र के 31283.72 अंक की तुलना में 213.66 अंक अर्थात 0.68 प्रतिशत की बढ़त लेकर 31497.38 अंक पर रहा।
 
एनएसई का निफ्टी भी लिवाली के बल पर 9893.30 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 9831.05 अंक के निचले और 9895.40 अंक के उच्चतम स्तर के बीच रहा। आखिर में यह पिछले दिवस 9788.60 अंक की तुलना में 0.72 प्रतिशत अर्थात 70.90 अंक की बढ़त लेकर 9859.50 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2830 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिसमें से 1395 बढ़त में और 1280 गिरावट में रहे जबकि 155 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
फिर एक हो सकता है यूपी का 'यादव परिवार'